Mahatma jyotiba phule karj mukti yojana 2020 |महात्मा फुले कर्ज माफी योजना 2020 | mahatma phule loan yojana in marathi | karjmafi 2020
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने किसान कर्ज माफी योजना 2019 की घोषणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन करी थी। जिसमें उन्होने बताया की 30 सितम्बर 2019 तक किसानों द्वारा लिए गए फसल ऋण को उनकी सरकार द्वारा माफ किया जाएगा। जैसा की आप अभी जानते हैं की शिवसेना ने सरकार बनाने से पहले यह ऐलान भी किया था की अगर उनकी सरकार सत्ता में आती है तो सबसे पहले वह महात्मा जोतिराव फुले शेतकरी कर्जमुक्ती योजना को प्रदेश में शुरू करेंगे। अभी के लिए किसान कर्ज माफी योजना 2020 में 2 लाख तक का ऋण ही माफ किया जाएगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना से करीब 90% किसानों का कर्ज माफ हो जाएगा। इस कर्जमाफी का लाभ 30 सितंबर 2019 तक बकाया लोन पर मिलेगा और यह स्कीम मार्च से लागू होगी। इस योजना का संचालन महात्मा फुले किसान कर्ज माफी योजना के तहत होगा। महाराष्ट्र सरकार अपने सरकारी खजाने से हजारों करोड़ रुपए का किसानों का कर्ज माफ करेगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे में कहा कि इसका सारा बोझ प्रदेश सरकार पर ही आएगा। इसकी पूर्ति करने के लिए सरकार अपने खर्चों में कटौती करेगी।
सहकारिता मंत्री बाबा साहेब पाटिल ने गुरुवार को घोषणा की है कि महाराष्ट्र महात्मा ज्योतिबा फुले कर्ज माफी योजना के अंतर्गत आने वाले सभी लाभार्थियों को जुलाई के अंत तक महाराष्ट्र सरकार द्वारा कवर कर लिया जाएगा। महाराष्ट्र महात्मा ज्योतिबा राव फुले कर्ज माफी लिस्ट (jyotiba raww phule karz maafi yojana) के अंतर्गत 11.25 लाख किसानों को लाभ मिलेगा और जुलाई तक ₹8200 करोड़ रुपए किसानों के खातों में पहुंचा दिए जाएंगे। यह योजना कर्ज में किसानों को राहत पहुंचाने के लिए आरंभ की गई थी। बाबा साहेब पाटील जी ने यह भी बताया है कि कोरोनावायरस के चलते इस योजना की कार्यक्रिया दिकत आने से और खरीफ का मौसम अभी चल रहा है और उन सभी किसानों को लाभ पहुंचाया जाएगा जिन्हें अब तक इस योजना का लाभ नहीं मिला है। उन सभी किसानों से अपने आधार का प्रमाणीकरण करवाने का निवेदन किया है जिन्हें इस योजना का लाभ अभी तक नहीं मिला हो।
महाराष्ट्र महात्मा ज्योतिराव फुले कर्ज माफी योजना 2020 के कुछ मह्व्पुर्ण बाते।
- महात्मा फुले किसान कर्ज माफी योजना के अंतर्गत एक अप्रैल 2015 और 31 मार्च 2019 के बीच दो लाख रुपये तक का कर्ज माफ़ किया जायेगा। और इस योजना में पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक और सांसद को लाभ नही मिलेगा।
- महात्मा फुले किसान कर्ज माफी योजना में 30 सितंबर 2019 तक चुकाया न गया कर्ज माफ कर दिया जाएगा।साथ ही ऐसे किसान जिनका फसल ऋण दो लाख रुपये से अधिक है, वे कर्ज माफी योजना के पात्र नहीं हैं।
- इस योजना के अंतर्गत केंद्रीय और राज्य सरकार के अधिकारी, कर्मचारी (25,000 रुपये से अधिक मासिक वेतन के साथ) (चतुर्थ श्रेणी को छोड़कर) को लाभ नहीं दिया जायेगा।
- महराष्ट्र के ऐसे व्यक्ति जो कृषि आय के अतिरिक्त आयकर का भुगतान करते हैं उन्हें इस योजना का लाभ प्रदान नहीं किया जायेगा।
- सरकार ने यह भी कहा है कि राष्ट्रीयकृत, जिला सहकारी बैंकों और सहकारी समितियों के कर्ज पर भी विचार किया जा रहा है।ऐसे नागरिक जिनकी मासिक आय 25 हजार रुपये से अधिक गैर-कृषि क्षेत्र से है साथ ही आय, एंव पेंशन पर कर देते हैं, वे योजना के लिए पात्र नही हैं।
- महाराष्ट्र सरकार के अधिकारी, कर्मचारी (25,000 रुपये से अधिक मासिक वेतन पर) (चतुर्थ श्रेणी को छोड़कर)राज्य के सहकारी चीनी कारखानों के निदेशक मंडल, कृषि उपज मंडी समितियों, सहकारी दुग्ध संघों, नागरिक सहकारी बैंकों, सहकारी कताई मिलों और अधिकारियों जिनका मासिक वेतन 25000 रूपये से अधिक है।उन्हें इस योजना के तहत फायदा नहीं होगा।
- राज्य के 25 हजार रुपये से अधिक मासिक पेंशन धनराशि प्राप्त करने वाले व्यक्ति भी इस योजना में पात्र नहीं होंगे।
महाराष्ट्र महात्मा ज्योतिराव फुले कर्ज माफी योजना 2020 के कुछ लाभ
- इस योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य के किसानो का 2 लाख रूपये तक का कर्ज माफ़ किया जायेगा।
- 1 अप्रैल 2015 से 31 मार्च 2019 तक लघु अवधि के फसली ऋण और पुनर्गठित फसली ऋण को माफ किया जाएगा। राज्य सरकार ऋण राहत राशि का भुगतान सीधे लाभार्थी किसानों के ऋण खाते में ट्रांसफर किया जायेगा।
- किसानों द्वारा राष्ट्रीयकृत, व्यापारियों, जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों, ग्रामीण बैंकों, विभिन्न कामकाजी सहकारी समितियों और पुनर्गठित फसल ऋणों से लिए गए फसली ऋणों को माफ कर दिया जाएगा।
- इस योजना का लाभ राज्य के छोटे और सीमांत किसानो को प्रदान किया जायेगा।
महाराष्ट्र महात्मा ज्योतिराव फुले कर्ज माफी योजना 2020 के कुछ दस्तावेज़
- आवेदक का आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
महाराष्ट्र महात्मा ज्योतिराव फुले कर्ज माफी लिस्ट 2020 कैसे देखे?
- सर्वप्रथम आवेदक को योजना की Official Website पर जाना होगा । ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।
- इस होम पेज पर आपको लाभार्थी सूची का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर अगला पेज खुल जायेगा ।इस पेज पर आपको अपने डिस्ट्रिक्ट का चयन करना होगा ।
- इसके बाद फिर आपको अपने गांव का चयन करना होगा । फिर आपके सामने अगले पेज पर आपके सामने लाभार्थी सूची खुल जायेगा ।फिर आप Mahatma Jyotirao Phule Karj Mafi Yojana 2020 में अपने नाम की जांच कर सकते है
Mahatma phule karj mafi yojana customer care number
- Email ID: contact.mjpsky2019@maharashtra.gov.in
- Toll-Free Number: ८६५७५९३८०८ / ८६५७५९३८०९ / ८६५७५९३८१०
Also, Read
Online Application for NDDC Scholarship 2020 for Post Graduation Study
- BHIM app: What is BHIM app?
- How to download Votor card or Epic Card?
- Pradhan Mantri Swasthya Suraksha Yojana
- राष्ट्रीय सांस्कृति महोत्सव
- राईट टू लाईट स्कीम
- Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana Delhi
- दिल्ली फ्री सर्जरी योजना
- दिल्ली भूलेख ऑनलाईन खतौनी नकल योजना
- लाडली योजना ऑनलाइन फॉर्म | How to Apply Delhi Ladli Yojana
- Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana
- PRADHAN MANTRI VIDYA LAKSHMI EDUCATION LOAN YOJANA
- Delhi Driver Sahayata Yojana Apply Online | दिल्ली ड्राइवर योजना
- Bihar Berojgari Bhatta Online Registration | बेरोजगारी भत्ता योजना
If you like the tutorial, then please share this tutorial with your friends on social media.
Post A Comment: