बिहार किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
क्या आप सभी बिहार की निवासी है। तो चलिए मैं आपको अपनी वेबसाइट के जरिए पीएम किसान योजना में कैसे आवेदन करें। मैं आपको जानकारी दूंगा। आप मेरे साथ जुड़े रहे।
PM Kisan Samman Nidhi Yojana का पूरा नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है।इस योजना के जरिए सभी किसान लोगों के खाते में 6000 रुपया प्रतिवर्ष सरकार की ओर से राशि दे रही है।तो चलिए यदि आप भी इस योजना के जरिए लाभ लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा उसके बाद आप इस योजना में भाग ले सकते हैं । और आप जल्द ही प्रति वर्ष ₹6000 लेना शुरू कर देंगे।चलिए मैं आपको बताऊंगा कि आप कैसे घर बैठे मोबाइल हो या कंप्यूटर के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।तो मैं आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताऊंगा। जिनको आप फॉलो जरूर करे। तब जाके पीएम किसान सम्मान निधि योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
क्या आपको पता है कि आप जो बिहार किसान सम्मान निधि योजना में ऑनलाइन आवेदन करेंगे तो क्या क्या कागजात लगेगा। मै आपको फूल जानकारी दूंगा। मेरे साथ जुड़े रहे।
- जमीन का रसीद
- किसान रजिस्ट्रेशन संख्या
- मोबाइल नंबर जो रजिस्ट्रेशन में दिए हैं।
बिहार किसान सम्मान निधि योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
मैं आपको बताऊंगा कि आप कैसे बिहार किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन करेंगे। फुल स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करें।
स्टेप 1 आप पहले क्रोम ब्राउज़र ओपन कर ले उनके बाद सर्च बॉक्स में टाइप करें। DBT Agriculture कर दे।
स्टेप 2 आगे जो पेज खुलेगी आपके सामने महत्तमपूर्ण संदेश जैसे उसके नीचे मै proced to Home page दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 3 आपके सामने जो पेज खुलेगी उस पेज पर ऑनलाइन आवेदन करे डिखाई देगा । उस पर क्लिक के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना दिखाई देगा । उस पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 4 उसके बाद जो पेज खुले गी उस पर आपको General user जैसे लिखा दिखाई देगा। उसके नीचे में click on close button टेप कर देना है।
स्टेप 5 आपके सामने Pardhan mantri Kisan samman Nidhi Yojana वाला एक पेज खुले गा ।उस पर आपको Registration भर कर Search कर देना है।
स्टेप 6 जैसे ही आप Registration no जिनका दिए हैं उनका सभी डिटेल खुलकर सामने आ जाएगा। आप अपना सभी डिटेल अच्छी तरह से चेक कर लेंगे।
स्टेप 7 उसके बाद आपका जिला का नाम प्रखंड का नाम थाना का नाम सभी जानकारी को अच्छी तरह से भरना होगा।
स्टेप 8 सभी जानकारी को भर के आपको नीचे में ओटीपी का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 9 आपका पेज रिफ्रेश होगा उसके बाद आप जो नंबर दिए हैं उस पर 4 अंक का उठी पी आएगा।
Enter OTP and click on value date and apply value date and apply का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 10 आगे आपको भूमि का दस्तावेज या स्वघोषित भूमि दस्तावेज click and upload करके submit karna है।
बिहार कृषि कल्याण विभाग हेल्पलाइन (Helpline Numbers)-
- लैंडलाइन नंबर: 0612 – 2233555
- (सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक – केवल कार्य दिवस में)
- कार्यालय का पता: विकास भवन, पटना, बिहार (800-015)
- तकनीकी समस्या हेल्पलाइन ईमेल आईडी: dbtcellagri@gmail.com
- डीबीटी बिहार संपर्क विवरण: यहाँ क्लिक करें
बिहार डीबीटी कृषि वेबसाइट पर उपलब्ध अन्य सेवाएं:
Services Available on Bihar DBT Agriculture Website – डीबीटी कृषि वेबसाइट पर निम्नलिखित सेवाएं उपलब्ध है:
- पुनर्विचार के लिए आवेदन (PM-Kisan Yojana)
- सूखाग्रस्त प्रक्रियाओं के लिए इनपुट
- डीजल अनुदान संशोधन (2020-21)
- प्रधानमंत्री कृषि योजना (PM Krishi Yojna)
- कृषि यांत्रिकी योजना (Agricultural Mechanics Scheme)
- बीज लाइसेंस (राज्य स्तर के लिए) रजिस्ट्रेशन
- पुनर्विचार के लिए आवेदन (सूखा-ग्रस्त ब्लॉक के लिए इनपुट अनुदान)
तो चलिए आपको पता चल गया होगा कि आप कैसे पीएम किसान सम्मान निधि योजना में घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करें। धन्यवाद आपका दिन मंगलमय हो।
Post A Comment: