मुख्यमंत्री बालक-बालिका प्रोत्साहन योजना बिहार 2020
बिहार सरकार द्वारा राज्य में 10वी की परीक्षा पास करने वाली छात्राओं के लिए मुख्यमंत्री बालक / बालिका प्रोत्साहन योजना 2020 की शुरुआत की है। बिहार सरकार द्वारा राज्य में कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह रोकने के लिए योजनाओं की शुरुआत की जाती रही है। इसी क्रम में सरकार ने एक और कल्याणकारी मुख्यमंत्री बालक / बालिका प्रोत्साहन योजना को शुरू किया है।बिहार मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत बिहार बोर्ड 10th क्लास एग्जाम जो स्टूडेंट्स 1st डिवीज़न से पास की है उन सभी छात्र छात्राओं को राज्य सरकार की तरफ से 10,000 रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान कि जायेगी और 2nd डिवीज़न से पास होने वाले केवल अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति के छात्र छात्राओं को सरकार द्वारा 8000 रूपये की प्रोत्साहन राशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी। Bihar Mukhyamantri Protsahan Yojna 2020
बिहार मुख्यमंत्री बालक-बालिका 10th Pass प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने के लिए बच्चो को ई-कल्याण की वेबसाइट पर जा कर आवेदन करना होगा। इस आर्टिकल में अब मैं आपको बताऊंगा की आप कैसे घर बैठ Online बिहार मुख्यमंत्री बालक-बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन कर सकते है.
मुख्यमंत्री बालक-बालिका प्रोत्साहन योजना 2020 के लाभ
- इस योजना का लाभ राज्य के बालक बालिकाओ को प्रदान किया जायेगा|
- आपको बता दे की 1st से पास होने वाले सभी जाती के लड़के एवं लड़की को 10 हजार रूपये प्रोत्साहन राशी के रूप में दी जाएगी.
- और 2nd से पास होने वाले बच्चों में केवल ST और SC जाती के लड़के एवं लडकियों को 8 हजार रुपये प्रोत्साहन राशी के रूप में दी जायेगी.
- इस योजना के अंतर्गत सभी छात्र छात्रों को वर्ष 2020 में 10 वी पास होना और छात्र छात्राओं का अविवाहित होना अनिवार्य है ।
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 1 .5 लाख रूपये से कम होनी चाहिए।
- बिहार सरकार शिक्षा विभाग के सहयोग से 10वी परीक्षा प्रथम ग्रेड से उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं को 10,000 रूपये सहायता राशि प्रदान की जाती है। इसके साथ ही अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाती तथा पिछड़े वर्ग के छात्रों को द्वितीय ग्रेड पर 8,000 रूपये सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
मुख्यमंत्री बालक-बालिका प्रोत्साहन योजना 2020 आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- 10वी कक्षा की मार्कशीट
- बैंक खाते की जानकारी
- आपको सलाह दी जाती है की आप ऑनलाइन आवेदन प्रकिया शुरू करने से पहले सभी दस्तावेजों को स्कैन कर ले।
मुख्यमंत्री बालक-बालिका प्रोत्साहन योजना 2020 का उद्देश्य
- योजना के लिए सबसे पहले तो हम आपको यह बता दें कि ऑनलाइन आवेदन करना होगा|
- ऑनलाइन आवेदन करने से अब छात्र छात्राओं को आवेदन करने के लिए होने वाली परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा|
- इस योजना के द्वारा सिर्फ गरीब बीपिएल परिवारों से सम्बन्ध रखने वाली छात्राओं को आगे की शिक्षा के लिए सहायता राशि का लाभ दिया जायेगा।
- मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत 1st डिवीजन में पास होने वाले छात्र को 10,000 रुपए की राशि उसके बैंक अकाउंट में सीधे जमा की जाएगी|
- 2nd डिवीजन में पास होने वाले छात्र एवं छात्रा को 8,000 रुपए की राशि उनके बैंक अकाउंट में सीधे जमा की जाएगी।
- यदि लाभार्थी छात्रा के परिवार से कोई सदस्य सरकारी नौकरी करता है तब इस स्थिति में आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते।
- योजना का लाभ दसवीं पास छात्र छात्रा को दिया जाएगा|
- इस योजना में लाभार्थी छात्रा को सहायता राशि का लाभ चरणों के अनुसार स्कूली शिक्षा के आधार पर दिया जायेगा।
मुख्यमंत्री बालक-बालिका प्रोत्साहन योजना 2020 आवेदन कैसे करे?
Step 1. आप को पहले बिहार कल्याण के बेबसाईट पर जाना होगा। आप बेबसाईट पर जाने के लिए आप इस लिक http://edudbt.bih.nic.in/पर क्लिक कर सकते है।
Step 2. अब आपके सामने कुछ इस प्रकार का ई-कल्याण पेज खुलेगा। पेज खुलने के बाद आपको मुख्यमंत्री बालक-बालिका 10th Pass प्रोत्साहन योजना 2020 पर क्लिक करना है। जैसे निचे दिखाया गया है।
Step 3. फिर आपको एक पेज देखेगा जिसमे आपको के मुख्यमंत्री की 3 योजनायें देखने को मिलेंगी। जिसमे आपको मुख्यमंत्री बालक-बालिका 10th Pass प्रोत्साहन योजना 2020 पर क्लिक करना है. जैसे निचे
दिखाया गया है।
Step 4. विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा । इस पेज पर आपको अपना नाम चेक करना होगा। नाम चैक करने के लिए आपको सबसे नीचे Verify Name and Account का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। जैसे निचे दिखाया गया है।
Step5. अब आपको अपने District और college को चुनना होगा। फिर आपको view बटन पर क्लिक करना होगा । इसके बाद अगले पेज पर जो छात्र छात्राये 1 डिवीज़न से पास हुए है उनका लिस्ट देखने लगेगा। जैसे निचे दिखाया गया है।
यदि आप योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको वापिस सेकंड पेज पर जाना होगा
1st चरण – वापिस पेज पर लौट आने के बाद आपको Click To Apply के ऑप्शन पर क्लिक करना है। क्लिक करे के बाद आपके समाने आवेदन फॉर्म आ जायेगा ।
2nd चरण- इसमें आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भरना होगा ,डेट ऑफ़ बर्थ,और 10 वी में आपको जितने नंबर मिले है उसे भरना होगा । और फिर कोड भरना होगा । सभी जानकारी भरने के बाद आपको लॉगिन बटन कर क्लिक करना होगा ।
3rd चरण – लॉगइन बटन पर क्लिक करने के बाद आप लॉगइन आईडी प्राप्त करेंगे इसके बाद आपको वहां पर बैंक डिटेल्स भरनी होंगी|
4th चरण – फिर आपको वहां पर अपनी जुड़ी जानकारियां जैसे कि- नाम, पिता का नाम, माता का नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, बैंक अकाउंट, आधार कार्ड, IFSC code भरना होगा|
5th चरण – जानकारी भरने के बाद आपको से बटन पर क्लिक करना है फिर आप Go to Home पर क्लिक करें| फिर आपको Finalize Application के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
6th चरण – इस तरह आपका आवेदन पूरा हो जाएगा|
For Any Queries:
Telephone Number: 0612-2215323
For Technical Help:
Mobile Number: 8292825106, 7004360147, 9570646070
Email: mkuy.nic@gmail.com
For Any Queries:
Telephone Number: 0612-2215323
For Technical Help:
Mobile Number: 8292825106, 7004360147, 9570646070
Email: mkuy.nic@gmail.com
Mukhyamantri Balak /Balika Protsahan Yojana 2020 |mukhyamantri protsahan rashi yojana 2020 |mukhyamantri protsahan yojana 2020 |mukhyamantri protsahan rashi 202012th protsahan rashi 2020 | mukhyamantri balak balika protsahan yojana 2020 |intermediate protsahan rashi 2020
Also, Read
Online Application for NDDC Scholarship 2020 for Post Graduation Study
- BHIM app: What is BHIM app?
- How to download Votor card or Epic Card?
- Pradhan Mantri Swasthya Suraksha Yojana
- राष्ट्रीय सांस्कृति महोत्सव
- राईट टू लाईट स्कीम
- Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana Delhi
- दिल्ली फ्री सर्जरी योजना
- दिल्ली भूलेख ऑनलाईन खतौनी नकल योजना
- लाडली योजना ऑनलाइन फॉर्म | How to Apply Delhi Ladli Yojana
- Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana
- PRADHAN MANTRI VIDYA LAKSHMI EDUCATION LOAN YOJANA
- Delhi Driver Sahayata Yojana Apply Online | दिल्ली ड्राइवर योजना
- Bihar Berojgari Bhatta Online Registration | बेरोजगारी भत्ता योजना
If you like the tutorial, then please share this tutorial with your friends on social media.
Post A Comment: