![]() |
इस योजना के तहत् ग्रामीण भारत को सार्वजनिक परिवहण व्यवस्था को बेहतर बनाने की एक योजना है। यह योजना केन्द्र सरकार के द्वारा शुरू किया गया था। जोकि हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के द्वारा सन् 2000 में पूरे भारत में लागू कर दिया गया था।
इस योजना के अन्तर्गत छोटे-छोटे गाँवों को बड़े-बड़े शहरों में साथ-साथ परिवहण को जोड़ने की सुविधा उपलब्ध करायी गयी। इस योजना में परिवहण की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आवेदक को 6 लाख रूपये तक का लोन दिया जायेगा। जिसमें बताया जाता है कि कुछ गाँवों में परिवहण होने के बाद भी उस गाँव के सुविधा के लिए लोग तरसते हैं।
यह भी केन्द्र सरकार के लिए एक चिंता का विषय है। लेकिन सरकार जिस लोगों को ये सुविधा देती है तो लोग उनका गलत फायदा उठाता है। इसलिए सरकार ने इस योजना के अन्तर्गत जहाँ परिवहण साधन नही है, वहाँ परिवहण साधन देगी। जिसके अनुसार ऐसे लोग जो अपना व्यवसाय चलाना चाहते हैं तो सरकार उन्हें प्रधानमंत्री ग्राम परिवहण योजना Pradhan Mantri Gram Parivahan Yojana (PMGPY)के अन्तर्गत लोन भी देगी। इसके तहत् लोग जो व्यवसाय चलाने के लिए गाँव से शहर जाना पड़ता है जिसके लिए उन्हें परिवहण की जरूरत होती है।
तो सरकार उन्हें एक वाहन देगी। प्रधानमंत्री ग्राम परिवहण Pradhan Mantri Gram Parivahan के अन्तर्गत देश के 250 ब्लॉको में कम से कम 15 सौ वाहनों को छोटे-छोटे गाँवों से जोड़ने के लिए दिये हैं। जिस वाहनों में 10 से 12 सीटे भी होगी। जिससे परिवहण इस योजना से गाँवों को शहर में जोड़ सके।
प्रधानमंत्री ग्राम परिवहण योजना का उद्यैष्य
Purpose of Pradhan Mantri Gram Parivahan
Yojana (PMGPY)
- प्रधानमंत्री ग्राम परिवहण योजना का उद्यैष्य सार्वजनिक और ग्रामीण परिवहनों की सुविधा प्राप्त करवाना है।
- जिससे ग्रामीण लोगों में रोजगार और व्यवसाय भी बढेगा। इस योजना के माध्यम से सरकार ने गाँवों और शहरों के दूरी घटाने के लिए सड़क का निर्माण करेगी।
- प्रारंभ में इस योजना के तहत् सरकार ने पूरे देश में 250 ब्लॉकों में 15 सौ सार्वजनिक वाहन उपलब्ध कराये हैं। इस योजना के तहत् अधिकतम 6 लाख रूपये का लोन भी दिया जायेगा। जिस लोन की समय 6 महिने तक की होगी।
- इस योजना के अन्तर्गत छोटे-छोटे गाँवों को एक दूसरे और बड़े-बड़े शहरों से जोड़ने के लिए इस योजना के तहत् सहायता मिलेगी।
प्रधानमंत्री ग्राम परिवहण योजना से लाभ
Benifits Of Pradhan Mantri Gram Parivahan
Yojana
इस योजना से लाभ यही होगा कि लोगों को व्यवसाय चलाने के लिए गाँव से शहर जाने
के लिए परिवहण साधन भी दिया जायेगा। इस योजना से छोटे-छोटे गाँवों को बड़े-बड़े
शहरों से जोड़ा जायेगा और इसके लिए केन्द्र सरकार भी वाहन की सुविधा देगी। लोगों को
इस योजना के अन्तर्गत सभी परिवहण की सुविधा मिलेगी जो कि हर गाँव में सड़क के
माध्यम से चलाया जायेगा। इस योजना के तहत् अब महिला स्वयं सहायता संगठनों को बिना
ब्याज के कर्ज दिया जायेगा। ताकि वह उन वाहनों को खरीद सके।
Read More
Read More
- How to Apply for a new Aadhaar Card?
- How to download Votor card or Epic Card?
- Pradhan Mantri Swasthya Suraksha Yojana
- राष्ट्रीय सांस्कृति महोत्सव
- राईट टू लाईट स्कीम
- Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana Delhi
- दिल्ली फ्री सर्जरी योजना
- दिल्ली भूलेख ऑनलाईन खतौनी नकल योजना
- लाडली योजना ऑनलाइन फॉर्म | How to Apply Delhi Ladli Yojana
- Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana
- PRADHAN MANTRI VIDYA LAKSHMI EDUCATION LOAN YOJANA
- Delhi Driver Sahayata Yojana Apply Online | दिल्ली ड्राइवर योजना
- Bihar Berojgari Bhatta Online Registration | बेरोजगारी भत्ता योजना
Post A Comment: