मानव के विकाश के लिए सरकार ने स्वयं प्रभा योजना के जरिए सभी छात्रों के लिए सुविधा उपलब्द करवाएगे| स्वयं प्रभा योजना के अन्तर्गत सरकार की और से सभी छात्रों को ऑनलाइन सुविधा दी जाएगी| सरकार का यह कहना है कि इस योजना के तहत सभी गरीब हो या अमीर परिवार के बच्चे को उनके पढाई मे सहायता करने के लिए शुरू किया गाया है| स्वयं प्रभा योजना के तहत उन सभी स्कूल के छात्रों से लेकर कॉलेज के सभी छात्र/छात्रों को शिक्षा मे मदद दी जयेगी| देश के 1 हजार से अधिक शिक्षक-गण ने सभी विषयो के तैयारी करने मे योगदान दे रहा है| स्वयं प्रभा योजना के जरिए उन सभी छात्र/छात्रों को मदद दी जाएगी जो दूर मे है| इस योजना को आईटी प्लेट फॉर्म के माध्यम से चालू किया जएगा| स्वयं प्रभा योजना के अन्तर्गत उन सभी छात्र/छात्रों को निशुल्क शिक्षक प्रदान की जाएगी|इस योजना के जरिए सभी छात्र/छात्रों को सभी चिजो की सहयता दी जाएगी|
योजना का नाम स्वयं फ्री योजना [ऑनलाइन स्कीम] | |
इनके द्वारा लॉन्च की गयी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा | |
विभाग बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग | |
योजना का लांच (Launched Date) 2017 | |
योजना की देखरेख (Scheme Supervisor) मानव संसाधन विकास मंत्रालय | |
ऑफिसियल वेबसाइट https://swayam.gov.in/ |
स्वयं प्रभा योजना का उद्देश्य
स्वयं प्रभा योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि जो भी कमजोर वर्गो छात्र/छात्रों उन्हे विशेष रूप से ध्यान दिया जायेगा| इस योजना के मदद से सभी छात्र/छात्रों को अपना प्रेशानियो नहीं देखना परेगा | अभी भी हमारे घर के छात्र/छात्रों इतना है की जो की डिजिटल क्रांति से जुर नहीं पाया है| ऐसे मे इन स्वयं प्रभा के तहत जुरने का मोका दिया जायेगा| स्वयं प्रभा योजना के तहत सभी दूर मे रहने वाले छात्रों को उनकी पढाई मे मदद जी जा सकेगी| जो की उन सभी छात्रों के पास शिक्षा हाशिल करने के अच्छे साधन नहीं है| इस योजना के तहत सरकार का कहना है कि उन सभी छात्र/छात्रों जो देश के किसी भी कोने मे काहे न उसको सरकार ने स्वयं प्रभा योजना के अन्तर्गत फ्री मे अच्छे शिक्षा करवाएगे| इस योजना को जल्द ही शुरू किया जाएगा और समय-वध तरीके से पूरा किया जायेगा| यह योजना छात्रों को ऑनलाइन पाठयक्रम करवाने और विभिन कॉलेज के जरीए सुविधा प्राप्त कराएगी|
पाठ्यक्रम आधारित शिक्षा चैनल इस प्रकार है :-
- कला
- विज्ञान
- व्यापार
- कला प्रदर्शन
- सामाजिक विज्ञान
- मानविकी विषयों
- अभियांत्रिकी
- प्रौद्योगिकी
- कानून
- दवा
- कृषि
स्वयं प्रभा योजना का लाभ
इस योजना का लाभ यही है होगा की मानव संसाधन विकाश मंत्री के दूवारा सभी छात्र/छात्रों को मुफ्त मे ऑनलाइन शिक्षा दी जाएगी जो की सभी छात्रो को बहुत सहायता करेगी| यह योजना सभी छात्र/छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा दिलवा और भिभिन कॉलेज के जरिये सभी छात्रो को शिक्षा देने का कायर्ज करेगा| इस योजना के तहत सरकार ने स्वयं प्रभा को सभी छात्रो के पढने के लिये शुरू किया है| इतना ही नहीं सरकार ने मुफ्त ऑनलाइन शिक्षा के अलावे 32 डी.टी.एच.चैनल के जरिए पढ़ाने का काम करेगा जो की निशुल्क चैनल होगा| इस योजना के तहत स्कूल के छात्रों से लेकर कॉलेज के छात्रों को भी इस योजना से मदद मिलेगी| सरकार का देश मे 1 हजार से अधिक शिक्षको को इस योजना के जरिये पढाने का योगदान देगा| उसको इस योजना के जरीए अच्छी शिक्षा मुफ्त मे दी जाएगी| इस योजना का उद्देश्य सभी छात्रो को शिक्षा देना है| जो सरकार के दुवारा ऑनलाइन शिक्षा देने की तैयारी की जाएगी| इसके तहत जो अपने घरो को छोर कर कही दूर मे पढ़ाई कर रहे है उन पर अच्छे साधन मोजूद कराये जाएगी और शिक्षको के अन्तर्गत शिक्षा प्राप्त करवाई जायेगी| जो की इस योजना को विसाल बनाने के लिये मानव संसधान विकाश मंत्रालय बहुत जल्द ही एक नये PRO-TEL को शुरू करने की घोषणा भी बना रही है|
Swayam Free Online App {स्वयं फ्री ऑनलाइन कोर्स स्कीम के लिए एप}
Download Link:-इसे डाउनलोड करने के लिए आप इस लिंक https://play.google.com/store/apps/details?id=in.gov.swayam.app&hl=en का भी उपयोग कर सकते हैं. यह एप अभी केवल एंड्राइड फोन पर डाउनलोड की जा सकती है.
स्वयं फ्री ऑनलाइन कोर्स स्कीम के लिए अधिकारिक वेबसाईट (Swayam Free Online Courses Scheme Official Website)
यदि आप इस योजना में रजिस्टर होने के बारे में सोच रहे हैं तो आप स्वयं की अधिकारिक वेबसाइट पर लॉगऑन कर सकते हैं.- जैसे ही आप इस वेबसाइट पर विजिट करेंगे तो आप अपनी स्क्रीन में सबसे ऊपर बाएं हाथ तरफ “मानव संसाधन विकास मंत्रालय – एमएचआरडी” लिखा हुआ देखेंगे.
- इसके जस्ट नीचे आप एआईसीटीई लोगो देख सकते है. यदि ये दोनों चीजें दी हुई हैं और आपने उस पर क्लिक किया है तो आप सही स्वयं पेज पर पहुँच जायेंगे. (Swayam Free Online App)
- इस योजना के लिए एक एप भी बनाया गया है, जिसे आप अपने स्मार्ट फोन में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इसे डाउनलोड करने के लिए आप इस लिंक https://play.google.com/store/apps/details?id=in.gov.swayam.app&hl=en का भी उपयोग कर सकते हैं. यह एप अभी केवल एंड्राइड फोन पर डाउनलोड की जा सकती है.
Post A Comment: