Solar Charkha Mission | सोलर चरखा मिशन योजना | MSME Solar Mission | [Online ] Apply Solar Charkha Mission
भारत के माननीय राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द के द्वारा 27 जून 2018 को सोलर चरखा मिशन योजना (Solar Charkha Mission ) चलाया गाया जिससे सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (MSME) की गई महत्वपूर्ण आर्थिक भूमिका को जाना जा सकता है इस योजना को महिलाओं के लिए विशेष तोर पर लाया गाया है क्योकि भारत सरकार के अनुसार महिलाओं को सोलर चरखा योजना के तहत एक नया काम पाने का अच्छा अवसर होगा। इस योजना के द्वारा सरकार महिलाओं के लिए एक नया काम पाने का शानदार अवसर होगा. इस योजना के माध्यम से सरकार खादी कपड़ों को बढ़ावा देना चाहती है और खादी उधोग फिर से लोगो के बीच पुन: लाना चहती है । इसमें ग्रीन एनर्जी और पर्यावरण अनुकूल खादी फैब्रिक को बढावा दिया जाएगा। सोलर चरखा मिशन को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (माइक्रो स्माल एंड माइक्रो एंटरप्राइजेज) (MSME) मंत्रालय की ओर से लाया गया है.इस योजना को सबसे पहले बिहार के नवादा जिले के गांव खंडवा में2016ई0 में छोटे स्तर पर इसके गुण-दोष जानने के लिए लागू किया गाया था। जब सरकार को इसमें सफलता मिली तब उसने 2018ई0 में योजना को पूरे देशभर में लागू किया गया।इस योजना के द्वरा सरकार महिलाओ को व्यवसाय देती है और सशक्त कर उनका विकाश करना चहती है। इस योजना के मध्यम से भारत के बेरोजगार कारीगरों को रोजगार दिया जाता है यह योजना मुख्य रुप से ग्रमीण महिलाओं को रोजगार देने के लिए शुरु की गई है।योजना की शुरुआत कम से कम में 10 लाख रोजगार प्रदान किया जाऐगा।सोलर चरखा मिशन का उद्देश्य | Objective of Solar Charkha Mission
इस योजना के मध्यम से देश के महिलाओं और युवाओं को रोजगार देना और ग्रामीण क्षेत्रों में सौर चरखा मिशन के माध्यम से पूरा विकास करना.
- सोलर चरखा मिशन से ग्रामीण क्षेत्रों के अर्थव्यवस्था को बढ़ाना ओर देना और गाव से शहरी क्षेत्रों में काम करने जानेवाले मजदुरों को रोकना.
- कम खर्च से नया तकनीकों और जीविका के लिए इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रोत्सहित करते रहना।
- सोलर चरखा मिशन पहले दो वर्षों में सरकार कम से कम एक लाख महिलाओं रोजगार देगी
- सोलर चरखा मिशन से ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यावरण अनुकूल रोजगार पैदा होगा,जो अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण होगा।
- सोलर चरखा मिशन योजना मे एक क्लस्टर में लगभग 600 से 2000 मजदुरो की नियुक्ति होने की अनुमान है जो एक अच्छा रोजगार का आधार है।
- यह योजना दो साल के लिए बनाई गई है जिसकी अवधि 2020में समाप्त हो जाऐगी। दो साल तक इस योजना के माध्यम से होनेवाले कार्यो का समिक्ष करने के उपरांन्त इसके अवधि पर विचार किया जाऐगा।
- सरकार के द्वरा इस योजना के लिए लगभग 500 करोड़ रुपये बजट पारित किया है।
सोलर चरखा योजना का लाभ | Benefits of Solar Charkha Scheme
- सोलर चरखा योजना में छोटे स्तर निर्माण ईकाइ को बडाबा दिया जाऐगा
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए लाभान्वित व्यक्ति के पास सरकार द्वारा निर्गत सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग का पास होना अनिवार्य है ।
- इस योजना के माध्यम से घरेलु उधोग को विकशित करने में सहायता मिलती है ।
- इस योजना के माध्यम से विषेशकर गाव के महिलाओ को अपनी जिविका चलाने में सहायता मिलती है।
सोलर चरखा योजना प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन पंजीकरण (Online Registration for Solar Charkha Scheme Process )
- सोलर चरखा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको पहले सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्रालय (उद्योग आधार) में अपना पंजीकरण कराना होगा।
- सोलर चरखा मिशन के तहत ऑनलाइन पंजीकरण के लिए लिंक पर क्लिक करें।
- यहां क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा।
- यहां आपको आधार नंबर और उद्यमी का नाम लिखना होगा। फिर हमें Generate OTP पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा। इसे दर्ज करें और अपना पंजीकरण पूरा करें।
- इसके बाद, आप सौर चरखा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Important Link
Official Website
Post A Comment:
0 comments: