सामाजिक अधिकारिता शिविर | Samajik Adhikarita Shivir
PM Narendra Modi at Samajik Adhikarita Shivir
हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने एक योजना लागू किया है। जो कि उत्तर प्रदेष के प्रयागराज में सामाजिक अधिकारिता शिविर (Samajik Adhikarita Shivir) को संबोधित किया । जो कि प्रयागराज और तर्थराज में हमेशा से एक अलग प्रवृति और उर्जा का एहसास होता था। जबकि पिछले साल के दौरान माह फरवरी को इस पवित्र धरती पर आया था। जो कि पूरे दुनिया में उसे प्रयागराज का नाम दिया गया। इस परंपरा को नजरअंदाज करते हुए उन कर्मचारियों का चरण धोने का अवसर मिला।
उन्होने कहा कि हमारी सरकार हैं जिनकी पहली बार दिव्यांगजनों को स्पष्ट करने वाला अधिकार मिला। कानून का लाभ यह हुआ कि जो पहले दिव्यांग होते थे उनके सात अलग-अलग तरह के केटेगरी होती थी। अब आज भी कुछ वैसा ही सौभाग्य मुझे गंगा नदी के किनारे इस पवित्र धरती पर प्रयागराज फिर एक बार प्राप्त हुआ है। और इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जी के मार्गदर्शन में विगत वर्ष इसी समय प्रयागराज कुंभ ने अपनी भव्यता एवं दिव्यता का एक नया परचम दुनिया के सामने लहराया था। सैकड़ों वर्षों के बाद प्रयागराज की पहचान अक्षय वट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुल पाया। यही नहीं सरस्वती कूप तक भी जाने के लिए श्रद्धालुओं को मार्ग मिल पाया।
सामाजिक अधिकारिता शिविर का उद्यैश्य
इसका उद्यैश्य यह है जो कि आपके प्रधान सेवक के तौर पर मुझे हजारों दिव्यांगों, बुजुर्गो और गुरूजनों कि सेवा करने का और आशिर्वाद प्राप्त करने का मौका मिला। सामाजिक अधिकारिता शिविर से दिव्यांगजनों की सहायता के लिए शिविर आयोजित किया है।उन्होंने कहा कि आपके प्रधान सेवक के तौर पर, मुझे हजारों दिव्यांग-जनों और बुजुर्गों, वरिष्ठ जनों की सेवा करने का अभी अवसर मिला है। थोड़ी देर पहले यहां करीब 27 हज़ार साथियों को उपकरण दिए गए हैं। किसी को ट्रायसाइकिल मिली है, किसी को सुनने की मशीन मिली है, व्हीलचेयर मिली है। उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि ये उपकरण आपके बुलंद हौसलों के सहयोगी भर हैं। आपकी असली शक्ति तो आपका धैर्य है
सामाजिक अधिकारिता शिविर से लाभ
इससे लाभ यह है कि दिव्यांगों की सहायता के लिए शिविर आयोजित किया जायेगा।
जब हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जब प्रयागराज को उत्तर प्रदेश में सम्बोधित किया तो कहा दिव्यांगजनों को और वरिष्ट नागरिकों को रोजगार दिया जायेगा।पीएम ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा हो या फिर बीमा योजनाएं, उनका भी लाभ गरीबों को, दिव्यांगजनों को अलग से हो रहा है। गरीब से गरीब देशवासी भी बीमा की सुविधा से जुड़े इसके लिए 2-2 लाख रुपए के बीमा की दो योजनाएं चल रही हैं।
Post A Comment:
0 comments: