Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana (PMKVY) | Apply Online (PMKVY)
प्रधानमंत्री कौशल विकाश योजना:- यह योजना भारत सरकार द्वरा चलाई गई है। इस योजना को भारत ने JULY 2015 में शुरु की थी। इस योजना को शुरु करने का मक्स्द था की भारत के करोडो युवाओं को रोजगार देना। इसे योजना में ऐसे व्यक्ति को शामिल करना जो लोग कम पढे-लिखे हो या अपने शिक्षा को बिना पूरा किये छोड दिया हो। इस योजना को सफल बनाने के लिए भारत सरकार ने अपने साथ अनेकों दूरसंचार कंपनी को इस कार्य से जोडा क्योकि दूरसंचार कंपनीया लोगो तक इस योजना के बारे में जानकारी पहुचाता है। यह कंपनिया सर्वप्रथम किसी व्योक्ति को मैसेज के माध्यम से या एक टोल फ्री नंबर देंती है जिस पर फोन करके जानकारी ले सकते है। इस योजना मे तीन प्रकार के प्रशिक्षण अवधि है तीन महीने,छ: महीनें, एक साल का का प्रशिक्षण है। इस व्यक्ति का प्रशिक्षण पूरा हो जाता है। तो उसे एक प्रमाण-पत्र दिया जाऐगा। जो भारत में कही मान्य होगा।प्रधानमंत्री कौशल विकाश योजना (Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana )के उद्देश
इस योजना चालु करनें का मुख्य उददेश यह की भारत में नागरिक बेरोजगार है। उसे रोजगार देना। इस योजना में बेरोजगार नागरिक को उनके साक्षरता एंव योग्यता के आधार पर प्रशिक्षण देकर रोजगार देना। इस योजना के प्रथम चरण में 24 लाख बेरोजगार नागरिको को रोजगार देना। 2021 तक इस योजना से भारत मे कम से कम लगभग देशभर में 42 करोड नागरिक को प्रशिक्षण दिया जाऐगा । इससें कौशल और अधोग क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय पैमाना पर बढावा देना जिससे इस योजना का गुण्वत्ता और प्रारभिक ढाचा तैयार करना।इस योजना को राष्ट्रीय कौशल विकास एजेंसी (National Skill Development Agency (NSDA) के द्वरा इस को बढावा देना क्योकि एजेंसी अपने अलग-अलग क्षेत्र काम करती है। यह सरकार की एक मात्र एजेंसीहै। जो कौशल विकाश और निजी तथा अपने अनुसार काम करती है जिससे यह अपने सभी सेक्टर की क्षमता को समझने और अपनी निवेश को आकर्षित करने में सहायक होगा।
योजना के लाभ
- इस योजना से श्रमिक को कौशल ओर उधोगो का प्रशिक्षण देकर रोजगार को बढावा देकर देश मे बेरोजगारी को समप्त हो सकता है।
- पिछडे और अविकसित क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रीत करते हुए उसे गरीबी रेखा से उपर आ सकते है जिससे हमारे देश की बेरोजगारी खतम होगा
- जिन क्षेत्रों में बिट्कुल नियंत्रण नही है और अगर है भी तो वह कारगर नही है ऐसे क्षेत्रों में बजार के नियंता हो सकती है
आवेदन करने के लिए जरुरी दस्तावेज
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत नौकरी या ट्रेनिंग के लिए आपको इन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है-- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज के दो फोटोग्राफ
- परिवार के किसी एक सदस्य का आधार कार्ड
PMKVY का पंजीकरण (Online Registration):
- PMKVY के तहत कौशल विकास के अंतर्गत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप PMKVY की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना हैं|
- वेबसाइट पर आपको जिस भी कोर्स को करने में दिलचस्पी है उसपर क्लिक करने के बाद उस कोर्स के लिए उपलब्ध नजदीकी ट्रेनिंग सेंटर का चयन करना है|
- इसके उपरान्त आपको उस सेंटर में जाकर अपने आधार कार्ड के माध्यम से अपना नामांकन करा सकते हैं|
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना सर्टिफिकेट
PMKVY सेण्टर से जब आप अपने द्वारा चयन किए हुए कोर्स को कम्पलीट कर लेते हैं तो संस्तान और सरकार के द्वारा आपको एक सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है जिसकी मान्यता पूरे देश में होती है|प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) Helplines Numbers
- Student Helpline No. :- 8800055555
- SMART Helpline No.:- 18001239626
- NSDC TP Helpline N0. :- 9289200333
- Official Website:- pmkvyofficial.org
उम्मीद है आपको PMKVY के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। यदि आपको इसके अलावा कोई और जानकारी चाहिए तो हमें कमैंट्स (Comment)में बताएं।
Post A Comment:
0 comments: