PM KUSUM YOJANA|कुसुम योजना|ONLINE REGISTRATION 2020
यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के कार्य अवधि में प्रारंभ किया गया है। कुसुम योजना (PM KUSUM YOJANA) शुरु करने का मकसद किसानों के उपर बढते खर्च को कम करना था। इस योजना को सर्वप्रथम वितमंत्री अरुण जेटली ने 2018-19में लागू किया था किसानों के पास एक बहुत बडी समस्या थी खेतों की सिचाई। किसानों को को समय पर बारीश नहीं होने के कारण और डिजल का दाम बढने के कारण अपनें खेतों की सिचाई में कठिनाई होती थी। प्रधानमंत्री मोदी नें किसानों की इन समस्या को दुर करनें के लिए कुसुम योजना चलाई ।
यह योजना किसानो को न्यूनतम मूल्य पर सिचाई उपलब्ध करने का एक साधन है। इस योजना के माध्यम से किसान अपने भूमि पर सौर्य उर्जा का पलान्ट लगाकर बीजली उत्पन्न करेगें और उस बिजली से अप्ने खेतो की सिचाई करेगें इअसके लिए किसान को मात्र 10% ही पैसा अपने तरफ से लगानी पडेगी । बाकी खर्च सरकार देगी ।
इस योजना का मुख्य उद्देश
इस योजना का मुख्य उद्देश है कि किसानों को आसानी और कम लगत पर सिचाई प्रदान करना । इसके लिए सरकार ने एक योजना बनाई जिसका नाम कुसुम योजना पडा इस योजना के तहत होने वाले खर्च में केन्द्र और राज्य सरकार अपने मद से आधे-आधे रुपया देगी इस योजना में दोनों सरकार को मिलाकर लगभग 40 लाख करोड रुपया खर्च करने का रखा गया है
इस योजना के प्रथम वर्ष में सरकार नें 17.5लाख सिचाई पंप किसानों को प्रदान करेगी। सबसे पहले डिजल द्व्रा चलाये जा रहे सिचाई पंप को सौर उर्जा वाले सिंचाई पंप में बद्ला जाएगा। इसके लिए सरकार ने प्रथम बजट 50हजार करिड रुपयों का आवंटन किया है।
कुसुम योजना(PM KUSUM YOJANA) के लाभ
- इस योजना से बिजली की खपत कम होगी और उत्पाद्न में वृदि आएगी ।
- इस योजना से किसानो के बंजर भुमिं का उपयोग भी हो जाएगा।
- इस योजना से किसान अपने उपयोग से ज्यादा बिजली उत्पन्न कर बिजली बेच सकता है। इस से किसानों का आमदनी भी होगा।
- कुसुम योजना से डिजल के खपत में कमी आएगी।
- किसान को कम लागत पर सिचाई हो जाएगा। जिस के कारण गरीब किसान भी अपनें खेतों में आसानी से सिचाई कर पाएगा
- सिचाई समय-समय पर होने से पैदावार में भी वृदि होगी।
- बेकार और बंजर पडे भुमी का भी उपयोग हो जाएगा।
- इस योजना से बिजली के उत्पाद्न में भी व्र्दि आएगी
कुसुम योजना ऑनलाइन आवेदन 2020 के दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट पासबुक
- आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पते का सबूत
- पासपोर्ट साइज फोटो
कुसुम योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (Online application process for Kusum Yojana 2020)
- सर्वप्रथम आवेदक को योजना की Official website पर जाना होगा | Official Website पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
- अब आपको Kusum Scheme का फॉर्म दिखाई देगा.
- आवेदनकर्ता को इस फॉर्म में अपनी सही जानकारी भरनी होगी, जैसे कि अपने निजी जानकारी:– मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
- ऑनलाइन आवेदन पूरा होने पर आपको Kusum Yojana की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा.
- अब कुसुम सोलर योजना के अंतर्गत भारी फॉर्म को सबमिट कर दीजिए.
- आवेदन पूरी तरह से पूर्ण हो चुका है.
कुसुम योजना क्या है? (What is Kusum scheme?)
- सौर ऊर्जा उपकरण स्थापित करने के लिए किसानों को केवल 10% राशि का भुगतान करना होगा.
- केंद्र सरकार किसानों को बैंक खाते में सब्सिडी की रकम देगी.
- सौर ऊर्जा के लिए प्लांट बंजर भूमि पर लगाये जायेंगे.
- कुसुम योजना में बैंक किसानों को लोन के रूप में 30% रकम देंगे.
- सरकार किसानों को सब्सिडी के रूप में सोलर पंप की कुल लागत का 60% रकम देगी.
उम्मीद है आपको Kusum scheme के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। यदि आपको इसके अलावा कोई और जानकारी चाहिए तो हमें कमैंट्स (Comment)में बताएं।
Post A Comment: