वृद्धजन पेंशन योजना |Old age pension | Bihar Mukhyamantri Vriddhjan Pension |get sspmis payment status online |bihar mukhyamantri vridhajan pension yojana status | bihar mukhyamantri vridhajan pension yojana List
हमारा देश भारत कृषि प्रधान देश है। यहा के जनसंख्या का 70% नागरिक गांव में रहकर कृषि से अपना और अपने परिवार का पालन-पोषण करते है। जिस व्यक्ति कों नौकरी हो जाती हैं या फिर वे अपना व्यवसाय चलाते है तो ऐसे लोगो के पास बहुत सारे जीवन बीमा (Life insurance) होता है। जिस से बुढापे में उसे रुपया मिलता रहता है। इस प्रकार के लोग पैसा बचा कर रखते है जो बुढापे में काम देता है। परन्तु जो व्यक्ति प्रतिदिन काम करता है और खाता है। उसके पास बीमा कराने के लिए धन नहीं होता है। ऐसे में जब उनका शरिर थक जाता है अर्थात वह बुढा हो जता है। तो उसे खाने-पिने, ,द्वा,कपडा (Food, medicine,
clothes)
आदि के लिए धन नहीं होता है। तब उनका जीवन काफि बत्तर हो जता है। इन सब समस्या को देखते हुए इसके निवारण के लिए बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री वृधाजन पेशन(Old age pension) योजना बनाई। इस योजना के अन्तर्गत पहले गरीबी रेखा से नीचे और गरीबी रेखा से ऊपर(BPL/APL)(Below
Powerty Line and Above Poverty Line) कार्ड होल्डर को ही लाभ मिलता था। लेकिन अप्रेल 2019में मुख्यमंत्री ने यह घोषणा किया अब यह योजना समाज के सभी वर्गो के लिए है। अब किसी भी जाती,धर्म,कैटेगोरी के बृध जिसकी उम्र 60वर्ष से उपर होगी। इस योजना लाभ उठा सकेगें
SSPMIS Beneficiary Pension Status
योजना का नाम वृद्धजन पेंशन योजना बिहार लाभार्थी स्थिति | |
इनके द्वारा लॉन्च की गयी मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी | |
विभाग बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग | |
लाभार्थी बिहार के वृद्धजन | |
Mode of Checking SSPMIS Pension Online Mode | |
ऑफिसियल वेबसाइट http://sspmis.in/ |
मुख्यमंत्री वृधाजन पेशन योजना के लिए कुछ शर्ते | Some conditions for the scheme
- इस योजना का लाभ कोई भी सरकारी कर्मचारी जो सेवानिवृत है उसे नहीं मिलेगा ।
- इस योजना का लाभ 60वर्ष से 79वर्ष तक के वृद्ध व्यक्ति को मिलेगा।
- इस योजना में लाभार्थी को बिहार का वासी होना आवश्यक हैं। किसी अन्य राज्य का निवासी को यह लाभ नहीं मिलेगा।
- यह योजना सभी वर्ग,धर्म,जाति के वृद्ध को जिसकी उम्र 60वर्ष से उपर है को लाभ देती है।
- इस योजना में 60वर्ष से उपर के व्यक्ति को 400रुपया प्रतिमाह एंव 79 वर्ष से उपर के व्यक्ति को 500रुपया प्रतिमाह पेंशन देती है। इसके लिए लाभार्थि को कोई भी प्रिमियम नहीं देनी पड्ती है। इसका पूरा खर्च राज्य सरकार करती है।
मुख्यमंत्री वृधाजन पेशन योजना का लाभ के लिए कुछ द्स्तावेज |Some documents for the benefit of the scheme)
- इस योजना में लाभार्थी को व्यक्तिगत जानकारी के लिए चुनाव पहचान पत्र (Election id) होना आवश्यक है।
- उसके पास आधार कार्ड और आवास प्रमाण पत्र (Adhaar Card and Housing Certificate) की भी आवशयकता होती है।
- उसके पास एक बचत खाता होना आवशयक है तकि उसके पेंशन की राशि उस बैंक खाता में जा सके। यह बैंक खाता आधार से लिंक होना अनिवार्य है।
मुख्यमंत्री वृधाजन पेशन योजना का लाभ | The benefit of the scheme
- इस योजना से वृद्ध व्यक्ति अपने बुढापे की जिंद्गी खुशी पूर्वक जिते है।
- यह योजना वृद्ध व्यक्ति को आर्थिक रुप से सशक्त बनाती है। ताकि जीवन के अंतिम-अंतिम दिन तक खुशी रहे।
- यह योजना 60वर्ष से शुरु होती है और लाभार्थी को मरने तक मिलती है।
मुख्यमंत्री वृधाजन पेशन योजना के आवेदन करने की प्रक्रिया |Procedure for Online applying the scheme
- आवेदन करने के लिए आप इस https://www.sspmis.in/CheckMvpyAadharAuth पर किलिक करके अधिकारिक बेबसाइट पर जा सकते है।
- अधिकारिक बेबसाइट पर जाने के बाद लाभार्थी को कुछ जानकारी भरना होगा। जैसे – जिला का नाम,प्रखंण्ड का नाम,योजना का नाम,आधार नम्बर जो आधार कार्ड में अंकित हो और जन्म तिथि आदि भरना होगा।
- इसके बाद आपको लोटेड आधार बटन पर क्लिक करे।
- इसके बाद आप के द्वरा दिया गया जानकारी का सत्यापन किया जायेगा।
- सभी जानकारी सही होने पर आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाऐगा।और आपका पंजीयन हो जाएगा।
- इसके बाद आप इस योजना का लाभ ले सकते है।
Post A Comment: