![]() |
इस योजना के माध्यम से भारत सारकार मुख्य रुप से भारत के नागरिको में फैले बोनेपन और वजन की कमी को दुर करना चाहते है। आज भारत के नागरिकों की एक बडी समस्या कुपोषण है। कुपोषण (Malnutrition) के कारण बच्चों में अनेक समस्या उत्पन्न होती है। कुपोषण (Malnutrition) का अर्थ है बच्चों को सही समय पर उचित पोषाहार(Nutritional)न मिलना। समय-समय पर उचित आहार न उचित आहार न मिलने के कारण बच्चों की लम्बाई कम हो जाती है। बच्चों का जो वजन होना चहिए वह नहीं हो पाता है। ऐसे बच्चों मानसिक और शारिक दोनों रुप से कमजोर होते है। इन सब समस्याओं का समाधान करने के लिए भारत सरकार ने एक योजना बनाई जिसका नाम राष्ट्रीय पोषण मिशन योजना (National Nutrition Mission- NNM) रखा गया। यह योजना सबसे पहले 30 November 2018 को महिला दिवस के अवसर पर राजस्थान के झुंझुन में एक भाषण समारोह को संबोधित करते हुए इस योजना का आरंभ किया।
राष्ट्रीय पोषण मिशन योजना लक्ष्य (National Nutrition Mission- NNM)
इस योजना का लक्ष्य रखा गया कि वर्तमान समय में 34% बच्चे बौनेपन का शिकार हो रहा है, उसे घटाकार कम से कम समय में 25% किया जाए। 0से6 वर्ष के बच्चों को उचित समय पर उचित पोषाहार(Nutritional) प्राप्त हो। पहले से चलाये जा रहे स्वास्थ एंव परिवार कल्याण द्वरा जो अभियान चलाये जा रहे है,उसे कार्यो का चित्रण करना। इस संस्थाओं को मद्द कर इसके कार्यो में और अधिक गति प्रदान करना। वैसे सस्था जो कुपोषण (Malnutrition) के लिए कार्य कर रहा है और वह सफलता हासिल किए है उसे पुरस्कृत करना ताकि उनका हौसला अधिक बढे और वह संस्था और ताकत के साथ आगे कार्य करे। ऐसे बहुत से आंगनबाडी विका(AnganwadSevika),सहायिका(Anganwadi Sahayika) और(एएनएम )सहायक नर्स दाई को Auxiliary Nurse Midwifery (ANM) इस कार्य के लिए पुरस्कार दिया गया। इस योजना के दवारा एक नीति आयोग का ग्ठन किया गया। यह योजना इस बात पर नीति बनाती थी कि इस योजना को अधिक से अधिक कैसे लोग तक पहुचाया जा सके। नीति आयोग का यह भी कार्य था कि जो भी संस्था इस योजना के लिए कार्य कर रही है वह जो रिपोर्ट दे रही है वह सही है या नहीं। यदि सही है तो उसका प्रतिशत कितना है और गलत है तो उसका प्रतिशत कितना है।
राष्ट्रीय पोषण मिशन योजना लाभ (National Nutrition Mission- NNM)
- यह योजना बच्चों,गर्भवती महिलाओं एंव धात्री माताओं के स्वास्थ में सुधार के लिए बनाया गया है
- यह योजना किशोरिंयों की समस्या के लिए भी बनाया गया है।
- यह योजना देश के सभी राज्यो एंव केंद्र शासित राज्यों में लागु किया गया है।
- इस योजना का लाभ करोडो लोगो ने अभी तक उठा चुका है।
उम्मीद है आपको National Nutrition Mission के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। यदि आपको इसके अलावा कोई और जानकारी चाहिए तो हमें कमैंट्स (Comment)में बताएं।
Post A Comment: