![]() |
दिल्ली ड्राइवर योजना (Delhi Driver Sahayata Yojana)
इस योजना के अन्तर्गत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द्र केजरीवाल ने सभी चालको को 5000 हजार रूपया देने का फैसला किया| इसलिए उन्हें कहा की सभी के चालको के खाते मे 5000 रूपया डाल दिया जायेगा|दिल्ली सरकार के द्वारा देश मे चल रहे कोरोना महामारी को देखते हुए इस लॉक डाउन करफ्यू की स्थिति को देखते हुए दिल्ली सरकार ने कदम उठाये|इस योजना मे दिल्ली सरकार ने कहा की इस योजना को 13 अप्रैल 2020 को शुरू किया जायेगा|सभी लोगो को दिल्ली सरकार ने अनुरोध किया है की थाड़ी इंतजार करे क्योंकि की इस योजना के लिये फ्रॉम भी दिया जायेगाद्य राज्य सरकार के द्वारा सर्वाजनिक वाहन चालको को स्थिति का मद्दे-नजर रखते हुए दिल्ली सरकार राज्य के निवासी के लिए भी सहायता दिया है|
सी0 एम0 के द्वारा घोषित की गई इस योजना को बहुत सारे लोग रूचि लिये है |इस योजना मे उन्हे ये भी कहा है की सभी लोगो को इस योजना के लाभ और राहत प्राप्त होगा| कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये लोगो को संकट के बचाने के लिये यह योजना लागू किया गया है|सरकार ने इस योजना मे कहा है की जिन लोगो के पास ड्राइवरी लाईसंस है उन्हे राहत मिलेगा|दिल्ली चालक योजना का उद्देश्य है की कोरोना से बचने के लिये प्रभावित चालक को सहायता मिलेगी|
सी0 एम0 के द्वारा घोषित की गई इस योजना को बहुत सारे लोग रूचि लिये है |इस योजना मे उन्हे ये भी कहा है की सभी लोगो को इस योजना के लाभ और राहत प्राप्त होगा| कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये लोगो को संकट के बचाने के लिये यह योजना लागू किया गया है|सरकार ने इस योजना मे कहा है की जिन लोगो के पास ड्राइवरी लाईसंस है उन्हे राहत मिलेगा|दिल्ली चालक योजना का उद्देश्य है की कोरोना से बचने के लिये प्रभावित चालक को सहायता मिलेगी|
दिल्ली ड्राइवर योजना का उद्देश्य
- इस योजना मे लाभार्थि को 5000 रूपया की एक.मुस्त वित्रिय सहायता प्रदान किया जएगा |
- दिल्ली वासियों को आर्थिक संकटो से उवारने के लिये मुख्यमंत्री केजरीवाल ने द्वारा लॉक डाउन को देखते हुए दिल्ली ड्राइवरो को इस योजना की सहायता दी जायेगी जो की प्रति व्यक्ति को 5 हजार रूपये दिये जाऐंगे।
- उनलोगों को आर्थिक सहायता देने के लिए उनके परिवारों की दशा सुधारने के लिए राज्य सरकार ने ड्राईवर दिल्ली योजना शुरू की है।
दिल्ली ड्राइवर योजना से लाभ
- इस योजना से लाभ यही होगा कि सभी दिल्ली के ड्राईवर को सरकार की ओर से सहायता मिलेगी। इस योजना में जिस ड्राईवर को वैद्य ड्राविंग लाईसंस हो उन्हें की रूपया दिया जायेगा।
- अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको इस योजना के लिए ऑनलाईन आवेदन फॉर्म भरना होगा।
- इस योजना का लाभ दिल्ली के ऑटो चालकों, रिक्सा चालकों, ई-रिक्सा टैक्सी ड्राईवर को प्रदान किया जायेगा।
दिल्ली कोरोना सहायता योजना पात्रता व जरूरी दस्तावेज
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पीएसपी बैच नंबर
- मोबाइल नंबर
- जन्मतिथि
- लिंग
- आधार कार्ड नंबर
दिल्ली ड्राइवर सहायता योजना ऑनलाइन आवेदन
- राज्य के जो निवासी जिन जो बताई गई सभी पात्रता को पूर्ण करते हैं योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वे सर्वप्रथम सभी दस्तावेजों को इकट्ठा करें तथा उसके पश्चात आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं |
हेल्पलाइन नंबर:-
- यदि आप योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करते समय किसी प्रकार की कठिनाई का सामना कर रहे हैं तो आप राज्य सरकार की हेल्पलाइन नंबर 011-23930763 और 011-23970290 पर संपर्क कर सकते हैं
Post A Comment: