![]() |
आज भारत ही नहीं विश्व के सामने एक बडी समस्या यह है कि साइबर सुचना(Cyber information)को सुरक्षित रखना।आज अधित्तर कर्यालयों में सुचना का आदान-प्रदान डिजिटल माध्यम से होते है ऐसे में यदि कोई गुप्त सुचना का पत्ता किसी दुसरे मुल्क के लोगों या आतंकवादी संग्ठन(Terrorist organization)को लग जाए तो देश में एका-एक आफत पैदा हो सकती है। ऐसे में इसे सुरक्षित रखना काफी आवश्यक है। आज रुपया-पैसा का लेन-देन भी डिजिटल माध्यम से होता है। इन सब बातों का ध्यान में रखते हुए 19 January 2018 को भारत सरकार के सुचना प्रधौगिक मंत्रालय (Ministry of Information Technology) ने एक योजना बनाई जिसका नाम साईबर सुरक्षा योजना(Cyber security plan) रखा गया। इस योजना का गठन कर भारत सरकार(Indian government) ने भारतीय नागरिकों(Indian citizens) को साइबर अपराध(Cybercrime) के बारे में बताया। उन्हे जागरुक किया। साइबर साइबर क्राइम के बारे में लोगों को जानकारी दिया कि यदि आप ठिक से नहीं लेन-देन करगें तो आपका धन या सुचना सुरक्षित नहीं रह पाएगा।इसके लिए आप किसी भी लेन-देन करते समय सावधानिया बर्ते। यह योजना केंद्र और कुछ निजी कम्पनिया जैसे माइक्रोसाफ्ट,इंटेल,विप्रो,फिडो, अलायस,डेयलाइट और इवाई के साझेदारी योगदान से बना है।
यह योजना मुख्य रुप से तीन बिन्दु को अपना आधार बनाकर कार्य कर रही है।
1.
अवर्नेस :- यह योजना प्रधोगिकी कम्पनियो के अनुभवी द्वरा सरकार की सहायता सुचना क्राइम को सुरक्षा के प्रति लोगों को पुरे देशों में जागरुक करने के लिए अपना मुहिम चलाएगे
2.
शिक्षा:- इस योजना के तहत लोगों का यह समझाया जाएगा कि साइबर अपराध (Cybercrime)(साइबर क्राइम)से कैसे बचे| भारतीय को प्रशिक्षण(Training)के
द्वारा
जानकारी
दी
जाएगी
कि
इटरनेट
के
प्रयोग
में
डाटा
कैसे
सुरक्षित
रखा
जाए।
3.
एक्श्न :- यह योजना भारत सरकार को डिजिट्ल ढाचे के नेट्वर्क को सुरक्षित करने के लिए मद्द करेंगे और साइबर सुरक्षित स्वास्थ टूलकिट का उपयोग कर संचालित विधि वेव में डाटा सुरक्षित करेगी। इस योजना को चलाने के लिए केन्द्र सरकार ने10%का बजट निकाला है। इस योजना का सुचारु रुप से चलाने के लिए सरकार ने सभी मंत्रालयों(Ministries)को
साइबर
सुरक्षा की निगरानी के लिए कंप्युटर इनफार्मोशन सिस्टम आफिसर की बहाली करने का आदेश दिया है। यह अधिकारी 24घंटे इस अपराध को नियंत्रित रखेगा(Will control crime)।
साइबर सुरक्षा योजना का लक्ष्य
साइबर सुरक्षित योजना का उदेश्य है कि देश में बढ्ते सुचना अपराध(crime) को काबु में करना।इस अपराध के बारे में लोगो को जानकारी देना।लोगो को इस अपराध(crime) से बचने का तरिका बताना। अधिकारियों को हमेशा समय-समय पर नये तकनीक के बारे में जानकारी उपलब्ध करना भी इस योजना का उदेश्य है।
साइबर सुरक्षा योजना का लाभ
इस योजना के द्वरा लगभग 1.14 लाख लोगों को प्रशिक्षण(Training) दिया गया है। हम सुरक्षित पुर्वक अपने सुचना का आदान-प्रदान कर पाएगें। इस योजना से साइबर अपराध (Cybercrime)(साइबर क्राइम) पर नकेल कस्ने में मद्द मिलेगी।
उम्मीद है आपको Cyber security plan के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। यदि आपको इसके अलावा कोई और जानकारी चाहिए तो हमें कमैंट्स (Comment)में बताएं।
Post A Comment: