Bihar Anganwadi Labharthi Yojana Online Apply | बिहार आंगनबाड़ी लाभार्थी फॉर्म 2020 | At icdsonline.bih.nic.in
यह योजना समाज कल्याण विभाग एकीकृत बाल विकाश सेवा (ICDS) बिहार के द्वारा चलाया जा रहा है। हमसभी जानते है कि आज हमारा देश भारत ही नहीं,बल्कि पुरा विश्व महामारी COVID-19 के संकट से गुजर रहा है आज की महामरी पूरे विश्व को परेशान किए हुए है वह करोना वायरस (COVID-19) के कारण फैला हुआ है।
यह महामरी लोगों को एक-दुसरे से सपर्क तोड दिया है। सभी लोग अपने-अपने परिवार में समय बीता रहा है। कोई घर से नहीं निकल रहे है। इसका कारण है कि यह महामारी लोगो के सपर्क में आने से फैल रही है। ऐसे में जो बच्चे आगनवाडी केंद्र पर बच्चो को पका हुआ भोजन मिलता था वह भी नहीं मिल पा रहा है। यह केंद्र स्तनपान कराने वाली महिला तथा गर्भवत्ती महिला को भी भोजन उप्लब्ध करात्ती थी। लेकिन महामारी के कारण अब यह सुबिधा का लाभ लोगों तक नहीं पहुच रहा है।
इसि सुबिधा को आगनवाडी केंद्र के लाभार्थी तक पहुचाने के लिए आगनवाडी लाभार्थी योजना का पारंभ किया जया है। यह योजना पंजिकृत बच्चे स्तनपान कराने वाली महिलाओ और गर्भवती महिलाओ को पके हुए भोजन के बदले उसे उसके समतुल्य नकद राशि लभार्थि के बैंक खाता में भेजेगीं ।
जो लाभार्थि आगनवाडी केंद्र में पंजीकृत है उसे आनलाइन आवेदन करना होगा उसके बाद उसके बैंक खाता में राशि भेज दी जाएगी। यह सुविधा इसलिए दिया गया है कि लोग अपने-अपने घरो से कर सकते है।
यह योजना निम्न व्यक्ति को मिलेगा
- यह योजना आगनवाडी केंद्र में पंजीकृत बच्चों के लिए है।
- यह योजना आगंवाडी केंद्र मे पंजीकृत स्तनपान कराने वाली महिलाओ के लिए है।
- यह योजना आगनवाडी केंद्र में पजीकृत गर्भवती महिलाओ के लिए है।
योजना का उदेश्य
इस योजना का उदेश्य है कि इस महामारी के युग मे बच्चो भुखे नहीं रहे। गर्भवती महिला को उचित पोषाहार मिले ताकि उसके गर्भ में पल रहे बच्चे कुपोषण का शिकार न हो। और दुध पिलाने वाली माता को पोषटिक आहार मिले तकि उसके बच्चे को उचित मात्रा मे दुध प्राप्त हो।
इस योजना के लाभ के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड का छाया प्रति
- आवासीय प्रमाण पत्र
- बैंक बचत खाता के पासबुक की छाया प्रति
- बैंक का IFSC कोड
- मोबाईल नम्बर फोटो पासपोर्ट आकार का
- लाभार्थि बिहार राज्य का स्थाई निवसी हो और आगनवाडी केंद्र सम्बंधित होना चहिए
आनलाइन आवेदन के लिए आवश्यक जानकारी
- आवेदन करने वला का नाम आधर कार्ड के अनुसार
- जिला तथा परियोजना का नाम
- पंचायत और आगनवाडी केंद्र का नाम
- पति/पिता का नाम आधार कार्ड के अनुसार
- आवेदक की श्रेणी जैसे- सामान्य/ पिछडा/ अतिपिछडा/ अनुसुचित / अनुसुचित जनजाति
- आवेदक का आधार नम्बर
- बैंक खाता संख्या
- बैंक का IFSC कोड तथा आगनवाडी केंद्र का विवरण
इस योजना के लिए आप निम्न प्रकार से आवेदन कर सकते है
इस योजना का लाभ लेने के लिए आप इस लिंक http://icdsonline.bih.nic.in/AANGAN/Main.aspx पर किलिक कर कर सकते है इसके बाद आप के सामने एक पेज खुलेगा और आप को एक फार्म देखेगा उस फार्म में मांगी गई पूरी जानकरी आधार कार्ड के अनुसार भर देंगे। इसके बाद इस फार्म को सबमीट कर देंगे। अब आपका पंजीयन होने के बाद आपके बैंक खाता में आपके पके हुए भोजन समतुल्य नकद राशि भेज दी जाएगी।
यह योजना मार्च 2020 में बिहार सरकार की पह्ल पर शुरु की गई है। यह योजना समाज कल्याणकारी योजना है
Post A Comment:
0 comments: