यह योजना खाद्य एंव उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार द्वारा चलाई जा रही है। यह योजना पह्ले से भी कार्य कर रही है। यह योजना गरिब परिवार को कम मूल्य पर राशन ( Ration ) उपलब्ध कराती है। चूकि मनुष्य के मूलभूत आवश्यकता में राशन ( Ration ) हाल के दिनों में करोना महामारी के कारण अनेक लोग भुखमरी का शिकार हो रहे है। अत: बिहार सरकार के आदेश पर खाद्य एंव उपभोक्ता संरक्षण विभाग (Bihar State Food and Civil Supplies Corporation) द्वारा यह अध्यादेश पर जारी किया गया है कि जो भी व्यक्ति राशन कार्ड से वंचित है अर्थात नया राशन कार्ड बनवाना चाहता है वह आवेदन करे।
आवेदन करने के सात दिन पुरा होने पर उसे राशन कार्ड ( Ration Card) उपलब्ध हो जाऐगा। उसके बाद वह राशन का उठाव अपने जनवितरण प्रणाली की दुकान (Public distribution system shop) से कर सकता है।
अभी सरकार ने यह राशन तीन महिनों के लिए फ्री दे रही है। इसके अलावा प्रत्येक राशन कार्ड Ration Card धारक को उसके बचत खाता में 1000 रुपया कि नगद राशी भी भेजी जा रही है।
बिहार सरकार के इस फैसले से बहुत से परिवारों को इस महामारी के समय सहायता मिली है। बहुत परिवार भुखमरी का शिकार होने से बचा है। अब प्रश्न यह हैकि नया राशन कार्ड (Ration Card ) वनवाने के लिए आवेदन How to application कैसे करे। तो इसके लिए आपको निम्न प्रक्रिया अपनाना होगा।
नया राशन कार्ड बनाने का सुझाव
Suggest new ration cards
सबसे पहले इसके लिए आप इस लिंक http://epds.bihar.gov.in/ किलिक करके अधिकारिक बेबसाइट(official site)से एक फार्म डाउंलोड कर ले या से भी यह फार्म प्राप्त कर सकते है। इसके बाद फार्म में मांगी गई जानकारी जैसे- नाम,परिवार के सदस्य के नाम, बैंक खाता संख्या,मोबाईल नम्वर सही-सही भर ले। इसके बाद फोटो के लिए एक स्थान दिया गया है। वहा पर परिवारिक फोटो चिपका दे। इसके बाद यह भरा हुआ फार्म अपने पंचायत भवन या पंचायत सचिव के पास जाकर जमा कर दे। इसके बाद अधिकारी जांच(Officer inquiry)होने पर उसे आंनलाइन अपलोड कर दिया जाएगा। अपलोड होने के सात दिन बाद आपको अपना नया राशन कार्ड मिल जाएगा।
आवश्यक दस्तावेज
Required documents
- नया राशन कार्ड( ration card)प्राप्त करने के लिए आप्को आवेदन फार्म, घोषणा पत्र जो स्वयं के द्वारा प्रमाणित किया गया हो।
- परिवार के सभी सदस्यो के आधार कार्ड की छाया प्रति
- परिवार के सभी सदस्यो के साथ का तीन फोटो की आवश्यकता होगी।
आंनलाइन सुची मे आप अपना नाम देख सकते है | Bihar New Ration Card List 2020 ePDS FSC Apply Online
आंनलाइन सुची में आप अपना नाम देख कर पता लगा सकते है कि आपका नाम राशन कार्ड (Ration Card ) सुची में है या नही । इसके लिए आपको दी गई है। यह जानकारी आप EPDS(The online public distribution system(PDS) known as ePDS) बिहार पोर्ट्ल द्वरा दी जा रही है।
राशन कार्ड (Ration Card ) सुची देखने के लिए आप किसी दुसरे बेबसाइट का प्रयोग नही कर सकते है क्योकि केवल अधिकारिक वेबसाइट (official site)को छोड्कर अन्य किसी भी साइट पर जो जनकारी दी गई है। वह गलत भी हो सकता है।
राशन कार्ड (Ration Card ) सुची देखने के लिए आप किसी दुसरे बेबसाइट का प्रयोग नही कर सकते है क्योकि केवल अधिकारिक वेबसाइट (official site)को छोड्कर अन्य किसी भी साइट पर जो जनकारी दी गई है। वह गलत भी हो सकता है।
- आप राशन कार्ड (Ration Card ) में अपना नाम देखने के लिए आप इस प्रक्रिया को अपना सकते है।
- आप इस लिंक पर किलिक करके अधिकारिक साइट(official site) पर जा सकते है।
- फिर अपके सामने इस प्रकार के अधिकारिक साइट(official site)खुलेगा।
- इसके बाद आप को जिला(District) चुनना होगा ।
- फिर आप अपना प्रखण्ड चुनना होगा ।
- प्रखण्ड चुनने के बाद आपको अपना पचांयत चुनना होगा ।
इसके बाद आप अपना गांव चुने ।
फिर आप को अपना FPS(Fair Price Shop)उचित मूल्य की दुकान (एफपीएस) चुनना है फिर आप के सामने आप के गांव का सुची खुल जाएगा इसके बाद आप सुची में अपना नाम देख सकते है।
QUICK LINK:-
QUICK LINK:-
- Bihar Berojgari Bhatta Online Registration | बेरोजगारी भत्ता योजना
- Bihar Anganwadi Labharthi Yojana Online | बिहार आंगनबाड़ी लाभार्थी फॉर्म 2020वृद्धजन पेंशन योजना बिहार लाभार्थी स्थिति | Old age pension | SSPMIS |MVPY
- स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना ऑनलाइन | Bihar Student Credit Card Yojana Registration
Post A Comment: