
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना |Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana |Pmfby-2020 |Fasal Bima Yojana |Pm Fasal Bima Yojana
प्रिये मित्रों, आज हम
आपको अपने इस
पेज के माधयम
एक योजना के
बारे में बताने
जा रहे हैं
जिसका नाम है
“प्रधानमंत्री फसल बीमा
योजना – Pradhan Mantri Fasal
Bima Yojana 2020 / PMFBY 2020”।
जैसा की आप
को नाम से
पता चल रहा
होगा की इस
योजना का प्रमुख
उदेश और कार्य
क्या है?
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY ) के लिए 88,00 करोड़ रुपयों खर्च करने का निर्णय लिया गया है। इस योजना के अंतर्गत बीमा कम्पनी के द्वरा किसानो को खरीफ के लिए 2%और रबी के लिए 1.5% प्रीमियम भुगतान किया जाता है । इस योजना में रबी और खरीफ की फसलों के अलावे वाणिज्यिक और बागवानी फसलों को भी रखा गया है इस योजना में बागवानी और वाणिज्यिक फसलों के लिये किसानों को वार्षिक 5% किस्त का छ्तिपुर्ति करना होगा।
pmfby full form - Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana )के अंतर्गत कुछ मह्त्वपुर्ण बाते है जो निम्न हैं:
- इस योजना की भुगतान की जाने किस्तों बहुत कम रखा गया है क्योकि किसानों को अपने सुविधा जमा करा सके और किसान आसानी से फसल बीमा का लाभ ले सकें।
- इस योजना अन्तर्गत (रबी, खरीफ, वाणिज्यिक और बागवानी की फसलें) को शामिल किया गया है। खरीफ फसलों के लिये 2% किस्तो का भुगतान (धान या चावल, मक्का, ज्वार, बाजरा, गन्ना आदि) और रबी के लिये 1.5% किस्तो (गेंहूँ, जौ, चना, मसूर, सरसों आदि) भुगतान किया जायेगा। वार्षिक वाणिज्यिक और बागवानी फसलों बीमा के लिये 5% किस्तो का भुगतान किया जायेगा।
- खेत में फसल की बुआई के 10 दिनों के अंदर ही आप प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का फॉर्म भरा जा सक्ता है।
- अगर फसल किसी प्राकृतिक आपदा के कारण फसल काटे जाने के 14 दिनो के अंदर खराब होता है तो आप प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (fasal bima yojana) का लाभ ले सकते है।
- फसल काटने से 14 दिनों के बीच अगर आपकी फसल को के कारण नुकसान होता है, तब भी आप फसल बीमा योजना (fasal bima yojana) का लाभ उठा सकते हैं.।
- इस योजना का लाभ आपको उस समय ही मिलेगा जब आप का फसल कोई प्राकृतिक आपदा की वजह से ही खराब होता है।
- अगर आपका फसल किसी मानव आपदाओं से होता है तो आप इस योजना का लाभ नही ले सकते है (आग लगना, चोरी होना, सेंध लगना)
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (kisan bima yojana) का लाभ सबको मिले इस लिए भारत सरकार इस योजना को भारतीय कृषि बीमा कंपनी (एआईसी या AiC) को दिया गया है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के कुछ लाभ :-
- इस योजना (fasal bima yojana) से किसान सिंचाई के जल की बेहतर सुविधा कर सकते ।
- इस योजना (fasal bima yojana) से किसान ड्रिप/ स्प्रिंकलर जैसी सिंचाई यंत्र से सिंचाई कर सकते है ।
- इस योजना (fasal bima yojana) से प्राकृतिक आपदाओं के कारण से होने वाली हानि से बचने के लिए किसान पानी को स्टोर कर समय से सिचाई कर सकते है ।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभ लेने के लिए कुछ द्स्तावेज | Some documents to take benefit of Prime Minister Fasal Bima Yojana Scheme
- इसमें कोई पहचान-पत्र (पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड) जिसमे किसान का स्थाई पत्ता होना चाहिए।
- किसान का अगर खेत हो तो उसका खसरा नंबर / खाता नंबर का पेपर उस खेत का होना चहिए जिसमें फसल हो।
- उस खेत में फसल है कि नही इसके लिए आपको किसान पटवारी, सरपंच, प्रधान का एक पत्र होना चहिए ।
- अगर कोई किसान खेत बट्या या रेंट पर लेकर खेती कर रहे है तो किसान को खेत के मालिक से लिखाकर जिसमें (खेत का खाता/ खसरा नंबर)सही से लिखा होना चहिए।
- अगर फसल किसी करण बर्बाद होता है तो फसल बीमा योजना की रकम किसान के बैंक खाता मे जऐगा इसके लिए आप को एक बैंक खाता का केंसिल चेक लगाना होगा।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana )आप कैसे ले सकते है |
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के लिए आप बैंको (ऑफलाइन) में जा कर भर सकते है
Online Application Process for Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana / PMFBY
- आवेदन करने के लिए आप को सबसे पहले “प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना – Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana / PMFBY” की आधिकारिक वेबसाइट pmfby.gov.in पर जाना होगा।
- क्लिक करने के बाद आप अब आप के सामने एक पेज खुलेगा जैसा आप को नीचे दिए गयी फोटो में दिख रहा होगा। आपको यहाँ पर “Apply for Crop Insurance by Yourself” में क्लिक करना होगा।
- एक नया पेज खुलेगा आप आप को “Don’t have an Account Guest Farmer” पर क्लिक करके पेज में पूछी गयी सभी जानकारी को सही और पूरी भरकर अपना अकाउंट बना लेना है और “Create User” पर क्लिक करके अपना नया अकाउंट बना सकते हैं।
Post A Comment: